Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरू ग्रंथ साहिब का धार्मिक कीर्तन प्रवाह 13 से 14 तक


दो दिवसीय कार्यक्रम में सुबह एवं शाम होगी संगत निहाल  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। बाबा दीप सिंह सेवा ट्रस्ट के सचिव सरदार बलबीर सिंह एवं अलवर गेट गुरूद्वारे के सचिव सरदार नरेन्द्र सिंह छाबडा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा, गुरूनानक गंज गुरूद्वारे के पूर्व प्रधान स्वर्गीय सरदार हरनाम सिंह की प्रेरणा से करवाये जाने वाले दो दिवसीय गुरू ग्रंथ साहिब के धार्मिक कीर्तन प्रवाह का कार्यक्रम आगामी शनिवार 13 नवम्बर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और रात्रि 08 से रात्रि 10 बजे तक और रविवार 14 नवम्बर को सुबह 09 बजे से सुबह 11 बजे तक अलवर गेट गुरूद्वारा श्री दशमेश सत्संग सभा अलवर गेट में 31 वां दो दिवसीय आयोजन गुरू ग्रंथ साहिब में प्रातः कालीन एवं सायंकालीन अरदास के रूप में मनाया जायेगा।

अध्यक्ष सरदार समुन्दर सिंह और कोषाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह ने बताया कि नानक सर मोगा से रागी जत्थे के भाई जुगराज सिंह और भाई गुरूबच्चन सिंह को आमंत्रित किया गया है जो कि संगत को गुरूबाणी और कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।दो दिवसीय आयोजन में गुरू साहिब से सबकी खुशहाली के लिए अरदास की जायेगी। सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन्न रविवार 14 नवम्बर को किया जायेगा प्रसादी के साथ किया जायेगा। दोनो दिन तीनो कार्यक्रमो की समाप्ति पर गुरू महाराज का अटुट लंगर एवं दूध शर्बत की सेवा निःशुल्क प्रदान की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ