Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : पूरक परीक्षाएं 18 से 20 नवंबर तक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2021 की पूरक परीक्षायें 18 नवंबर से 20 नवंबर के मध्य अजमेर मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए 1300 छात्र पंजीकृत हुए है। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर 12 नवंबर को अपलोड कर दिये जायेंगे, जिन्हें विद्यालय प्रधान पूर्व प्रदत्त आई.डी./पासवर्ड से डाउनलोड कर प्रमाणीकरण पश्चात संबंधित परीक्षार्थी को देंगे। 

राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी स्तर की पूरक प्रायोगिक परीक्षायें विद्यालय स्तर पर 10 से 13 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी पूरक परीक्षा का शुल्क नहीं जमा करा सके है, ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने की तिथि तक परीक्षा शुल्क और 1500  रूपये शास्ति शुल्क परीक्षा केन्द्र पर जमा कराकर परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते है। बोर्ड की सैद्धांतिक पूरक परीक्षाओं के लिए अजमेर में राजकीय जवाहर सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजकीय सावित्री बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजकीय केन्द्रीय बालिका विद्यालय, पुरानी मण्डी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सर्वोदय विचार परीक्षा-2021 का आयोजन आगामी रविवार 14 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक राज्य के सभी जिला में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड द्वारा कराया जायेगा। इस परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये गये है। संबंधित शाला प्रधान तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्व में आवेदन करते समय प्रयुक्त यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रवेश पत्रों की हार्ड कापी मुद्रित कर प्रमाणीकरण पश्चात सम्बन्धित परीक्षार्थियों को वितरित करेेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ