Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चो को छोटी आयु में ही हवन यज्ञ करना व भारतीय संस्कृति प्रदान करें : एडवोकेट हितेष


आर्य समाज संस्था सदर बाजार द्वारा निःशुल्क हवन यज्ञ व संस्कार प्रशिक्षण   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के भवन में निःशुल्क हवन यज्ञ एवं संस्कार प्रशिक्षण के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एडवोकेट हितेष मंगलानी ने कहा कि बच्चो को छोटू आयु से ही हवन यज्ञ और भारतीय संभ्यता और संस्कृति के संस्कार प्रदान किये जाने चाहिये।

सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संरक्षक और आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने अन्तराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर बताया कि आर्य समाज संस्था द्वार निशुल्क संस्कार और हवन यज्ञ प्रशिक्षण के अवसर पर आर्य समाज के विद्वान पंडित एवं कवि जागेश्वर निर्मल द्वारा हवन यज्ञ की पद्धति सिखाई गई और वैदिक मत्रोचारण सिखाया गया। 

हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी, चतुर मूलचन्दानी, चेतन मंगलानी, रमेश लालवानी और लक्ष्मणदास वाधवानी सहित अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की गई। प्रभु आराधना के भजन पूज्यनीय प्रभु हमारे भाव उज्ज्वल कीजिये छोड देवे छल कपट को मानसिक बल दीजिये, सुखी बसे संसार सब दुखिया रहे न कोय यह अभिलाषा हम सबकी मेरे भगवन पूरी होय पुष्पा छतवानी और  निर्मला हून्दलानी द्वारा सुनाये गये। संध्या जाप रमेश लालवानी द्वारा सम्मपन्न करवाया गया। हवन यज्ञ के यजमानो अतिथियो का अभिनंदन खियलदास मंगलानी और हेमलता आचार्य द्वारा किया गया। शान्ति पाठ के पश्चात हवन यज्ञ के कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ