अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के देश भर के प्रमुख होंगे सम्मलित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। ज्ञान विहार के पास स्थित कल्याण विहार के श्री कल्याण प्रभु के मन्दिर में श्री कल्याण प्रभु की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार 24 नवम्बर एवं गुरूवार 25 नवम्बर को किया जायेगा। मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास कोडिया खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे कलश यात्रा श्री राम मन्दिर ज्ञान विहार से श्री कल्याण प्रभु मंदिर पहुंचेगी, शाम 6 बजे सुन्दर काण्ड का पाठ होगा और भजन संध्या रात्रि आठ बजे से आयोजित की जायेगी। 25 नवंबर गुरूवार को दोपहर 12 बजे प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पूर्णाहूति और छप्पन भोग प्राण प्रतिष्ठा के यजमान जयपुर निवासी श्रीमती शकुन्तला और श्री किशन गोपाल कोडिया होंगे। दोपहर 1 बजे से अतिथि सम्मान समारोह और 2 बजे से प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मन्दिर समिति का अध्यक्ष कालीचरणदास खंडेलवाल, मंत्री जुगलकिशोर बडाया और कोषाध्यक्ष चम्पालाल गुप्ता को बनाया गया है। साथ ही आयोजन समिति में जुगलकिशारे बटवाडा, सीताराम खूंटेटा, भंवरलाल बटवाडा, राजकुमार बटवाडा, महेश चन्द बटवाडा, रमेश चन्द बटवाडा, नवलबिहारी बम्ब, श्यामसुन्दर ओढ, श्यामसुन्दर बडाया, ओमप्रकाश बटवाडा, शीतल प्रसाद जसोरिया, हरि शंकर बडाया, सत्यनारायण कायथवाल, श्यामसुन्दर बटवाडा, राजेश कुमार पाबूवाल, नवल किशोर बडाया को कार्यक्रम की सफलता हेतु जिम्मेदारी प्रदान करके सम्मलित किया गया है।
अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष जयपुर निवासी के आर सी गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर निवासी विजय खंडेलवाल, प्रधान मंत्री दिल्ली निवासी नरेश रावत, पूर्व अध्यक्ष व आजीवन संरक्षक डोम्बीवली निवासी रमेश चन्द्र बडाया, आजीवन संरक्षक मानपुर निवासी धनश्याम रावत, कार्यकारी अध्यक्ष दिल्ली निवासी सुरेन्द्र बाजरगान, आजीवन संरक्षक कोटा निवासी देवकीनन्दन ताम्बी, आजीवन संरक्षक एफसीए दिल्ली निवासी अनिल खण्डेलवाल, संरक्षक कोर्डिनेटर मार्गदर्शन मण्डल जयपुर निवासी रामरतन घीया, संरक्षक दिल्ली निवासी राजेन्द्र बुढवारिया, उपाध्यक्ष जयपुर निवासी दिनेश कानूनगो, डायरेक्टर जयपुर निवासी हरी खण्डेलवाल, श्री खंडेलवाल वैश्य जाग्रति संघ वैशाली नगर जयपुर निवासी अनिल बडाया को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है और उनको कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ