अजमेर (AJMER MUSKAN)। झुलेलाल कालोनी अजयनगर स्थित दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम से प्रभातफेरी निकाली गई।
दरबार के प्रवक्ता नानक गजवानी ने बताया कार्तिक माह में एकादशी से पूर्णिमा तक दरबार साहिब के महंत स्वामी अर्जुनदास उदासीन की अगुवाई में प्रभातफेरी निकाली जा रही हैं जो विभिन्न कालोनियों से होते हुए वापस दरबार पर समाप्त होती है। प्रभातफेरी में भगत चंद्रप्रकाश व संगत द्वारा धन गुरु नानक,सारा जग तारिया.... हरि ओम नमो शिवाय, शिव हरि ओम नमो....राधे राधे, राम मिला दे...की धुन लगाते हुए विभिन्न कालोनी से निकलती है तथा जगह जगह स्थानीय लोगों द्वारा प्रसाद वितरण किया जाता है। इसी तरह यू आई टी कालोनी में भी पिपलेश्वर महादेव मन्दिर से पं.राजू शर्मा के नेतृत्व में भी सुबह सवेरे प्रभातफेरी निकाली गई व मन्दिर पर कार्तिक माह की कथा की गई।
0 टिप्पणियाँ