अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेल कौशल विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए डीजल लोको एण्ड वैगन कारखाना अजमेर में 3 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । इस प्रशिक्षण पाठयक्रम में वैल्डिंग, फिटर, यांत्रिक, इलेक्ट्रीशिन ट्रेड रखी गई हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ट्रेड में प्रति बैच 15 प्रशिक्षनार्थियों का चयनकर प्रशिक्षण दिया जाएगा | प्रशिक्षण निशुल्क रखा गया है । हाई स्कूल उत्तीर्ण, 18-35 वर्ष आयु के युवक –युवती इस प्रशिक्षण हेतु पात्र है | आवेदन की अंतिम तिथि 28-11-2021 निर्धारित की गई है| प्रशिक्षण हेतु आवेदन आनलाइन ही होगा | आवेदन पत्र और विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.railkvy.indianrailway.gov.in विजिट करनी होगी।
0 टिप्पणियाँ