जोधपुर (AJMER MUSKAN)। कार्तिक मास के उपलक्ष में 6 से 19 नवंबर तक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित तीसरी पुलिया प्रेम प्रकाश मंदिर परिसर से प्रभात फेरी का 15 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली गई। झांकियों से सजी इस प्रभात फेरी में श्रद्धालु स्वामी टेउँराम महाराज के जयकारे लगाते और भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी मंदिर परिसर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र 4 पुलिया और पांचवी पुलिया पर पहुंची। श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी का स्वागत किया आरती भी की। आज को यह प्रभात फेरी चीरघर स्थित जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर के पास स्थित गौशाला जाएगी तथा गोपाष्टमी का आयोजन किया जाएगा। गो माता की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही 13 नंबर 2021 शनिवार को प्रेम प्रकाश मंदिर में अन्नकूट 56 भोग का आयोजन रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ