Ticker

6/recent/ticker-posts

कार्तिक माह की एकादशी पर किया दीपदान व तुलसी विवाह का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयनगर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर एकादशी के उपलक्ष पर 151 दीप प्रज्वलित कर दीपदान व तुलसी विवाह किया गया। तुलसी माता को वृंदा माता भी कहते हैं, तुलसी माता के नाम से वृन्दावन शहर का नाम भी रखा गया है।


मन्दिर के उपासक पं.राजू शर्मा ने बताया कि मान्यता है कि दीपदान से सिर्फ घर का ही नहीं जीवन का अंधेरा भी दूर होता है और माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर साधक के घर को धन-धान्य से भर देती है। दीपदान जीवन से अंधकार मिटे और उजाला आए इसीलिए करते हैं दीपदान,किसी भी तरह की पूजा या मांगलिक कार्य की सफलता हेतु करते हैं दीपदान। कार्तिक माह में भगवान विष्णु या उनके अवतारों के समक्ष दीपदान करने से समस्त यज्ञों, तीर्थों और दानों का फल प्राप्त होता है।

दीपदान के इस अवसर पर नानक गजवानी, रमेश लखानी, सीमा राजू शर्मा, लाज तुलस्याणी, किरण, नीलम मगनानी, कविता, लता प्रितमानी, काजल रानी, कविता नवानी, नरेश रामनानी, अशोक पेसवानी, शीला तुलसी दास जैमनी स्टूडियो परिवार, ज्योति रामनानी, ईश्वरी भगतानी, वंशिका धनवानी व अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ