अजमेर मंडल की महत्वपूर्ण उपलब्धि
अजमेर (AJMER MUSKAN)। दिल्ली-अहमदाबाद विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ियों का कल से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है | जिसके फलस्वरूप अब अजमेर- पालनपुर खंड के नए विधुतीकृत मार्ग पर विद्युत इंजन युक्त यात्री गाड़िया दौड़ेती नजर आएगी। रेल प्रशासन द्वारा 18 नवंबर से अजमेर से अहमदाबाद तक विद्युतीकृत मार्ग पर गाड़ियां चलाने को निर्णय किया है जिसके अंतर्गत 18 नवंबर अहमदाबाद से नई दिल्ली की तक संचालित गाड़ी संख्या 02957 राजधानी एक्सप्रेस को अहमदाबाद से अजमेर तक भी विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित किया जायेगा, जबकि अब तक यह गाड़ी अहमदाबाद -अजमेर तक डीजल इंजिन से संचालित होती थी। अजमेर से नई दिल्ली तक यह गाड़ी पूर्व में ही विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित हो रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02958 नई दिल्ली-अहमदाबाद 19 नवंबर से पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग (नई दिल्ली से अहमदाबाद तक) पर संचालित होगी | गाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस भी 18 नवंबर से अहमदाबाद से योग नगरी ऋषिकेश के बीच पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित होगी| इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09032 योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस भी 19 नवंबर से योग नगरी ऋषिकेश से अहमदाबाद के बीच पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित होगी। इस प्रकार फिलहाल इन 2 जोड़ी गाड़ियों को अजमेर मंडल के अंतर्गत अजमेर- पालनपुर खंड पर नये विद्युतीकरण मार्ग पर संचालित की जाएगी, धीरे –धीरे अन्य गाड़ियों को भी विद्युतिकृत इंजिन से संचालित किया जायेगा |
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की मंडल के दोनों प्रमुख रेल खंडों अजमेर- उदयपुर तथा अजमेर -पालनपुर पर विद्युतिकृत इंजिन युक्त ट्रेनों का संचालन मंडल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, इससे पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन संभव होगा, जहां डीजल इंजन के धुएं से होने वाले प्रदुषण से मुक्ति मिलेगी वहीँ गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से संचालन समय में भी कमी आएगी, डीजल की अपेक्षा बिजली की लागत कम होने से रेल राजस्व की भी बचत होगी|
29 अक्टूबर को रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम सर्किल आर के शर्मा द्वारा अजमेर-दौराई व ब्यावर-गुड़िया के 50.17 किलोमीटर रेलमार्ग को विद्युतिकृत मार्ग पर रेल संचालन हेतु अनुमोदित किया गया । जिसके पश्चात् 10 नवंबर को पालनपुर से मदार के लिये गुड्स ट्रेन का सफल संचालन विद्युतिकृत मार्ग पर प्रारम्भ किया गया। नई दिल्ली से अहमदाबाद तक मार्ग विद्युतीकरण हो जाने से रेल संचालन सुगम व तीव्र गति से किया जाना संभव होगा।
0 टिप्पणियाँ