Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव पर मोदक समर्पण समारोह गुरुवार को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री सन्मति परिषद एवं श्री सन्मति परिषद युवा शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 4 नवंबर गुरुवार को भगवान महावीर के 2547 में निर्वाणोत्सव के उपलक्ष में विशाल मोदक समर्पण समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुभाष उद्यान दौलत बाग में स्थित महावीर कॉर्नर पर सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा।  

परिषद के संरक्षक वृद्धिचंद बाकलीवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम सन 1974 से हर वर्ष इसी रूप में आयोजित होता आया है। परिषद के मंत्री मनोज जैन मोडासिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में सकल दिगंबर जैन समाज वर्षों से अपनी सहभागिता निभाता आया है। युवा परिषद के संरक्षक रौनक सोगानी के अनुसार इस कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। श्री सन्मति परिषद एवं श्री सन्मति परिषद युवा शाखा एक युगल संस्थान है। जो समय-समय पर विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। परिषद का उद्देश्य समाज में जैन धर्म के संस्कारों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम को आयोजित करने में परिषद के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ