अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर शहर में कोरोना मरीज मिलने के कारण दो स्थानों पर माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि शिव विहार काॅलोनी, चौधरी काॅलोनी के पीछे वैशाली नगर में 4 तथा डाईनेस्टी अपार्टमेंट कोटड़ा में 6 कोरोना संक्रमित व्यक्ति रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में आगामी एक दिसंबर तक प्रतिबंध लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि माइक्रो कंटेंटमेंट जोन के निवासी अपने निवास स्थान से अनावश्यक आवागमन नहीं करेंगे। सार्वजनिक तथा निजी परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। क्षेत्र के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यकता होने पर डोर टू डोर डिलीवरी की जा सकेगी। क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग के दलों के द्वारा सेंपलिंग भी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ