Ticker

6/recent/ticker-posts

मास्टर चंद्र की पुण्यतिथि मनाई


मास्टर चंदर की पुण्यतिथि पर प्रस्तुत किए गीत

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर द्वारा बुधवार को मास्टर चंद्र की 37वीं पुण्यतिथि पर प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग स्थित श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में रंगारंग गीतों का कार्यक्रम अध्यक्ष जीडी वरिंदानी वैशाली सिंधी सेवा समिति की अध्यक्षता में प्रस्तुत किया गया ।  

मास्टर चंद्र ने देश दुनिया में सिंधी लोक कला को गीतों के माध्यम से पहुंचाने का कार्य किया उनकी प्रस्तुतियों पर बूढ़े जवान और बच्चे भी आनंदित होते थे, उन्होंने जगह जगह कार्यशालाएं आयोजित कर शिक्षार्थियों को गीत संगीत से जोड़े रखा । ऐसे विचार कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा एवं भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी ने व्यक्त किए ।

इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरयानी एवं पूनम गीतांजलि द्वारा "रूठा ही रहन पर हुजन हयाती"...... "तूहींजे शहर में आयुस  किस्मत सा पर सुहिना किय रहायो हो"....आदि पेश किए गए। इस अवसर पर मास्टर चंदर के जीवन पर जयप्रकाश मंघाणी द्वारा प्रकाश डाला गया । 

कार्यक्रम में ईश्वरदास जेसवानी, शंकर टिलवानी, जीडी वरिंदानी,वासुदेव गिद्वानी, गोविंदराम कोडवानी, खुशीराम ईसरानी, गोवर्धन बालानी, ओमप्रकाश शर्मा, किशन केवलानी, मुरली गुरनानी द्वारा मास्टर चंदर के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि देकर दीपदान किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ