जोधपुर (AJMER MUSKAN)। शहीद हेमू कालाणी सर्किल सरदारपुरा स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में गुरु नानकदेव का 552 वां प्रकाशपर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया । शुक्रवार को सुबह भजनों का आयोजन किया भगत राम भल्ला के सान्निध्य में किया गया। तीन दिवसीय गुरुग्रंथ अखण्ड पाठ का वाचन, अरदास, शब्द कीर्तन के बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया। सेवादार भरत आवतानी ने बताया कि दरबार समीप स्थित सिन्धु भवन में स्व, भामाशाह भगवान कलवानी की स्मृति में नवीनीकरण किया गया है, जिसका अनावरण समाज बंधुओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया है।
इस अवसर सरंक्षक लक्ष्मण खेतानी, दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी,सचिव राम तोलानी, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के निदेशक डॉक्टर शेख अकील अहमद, महापौर नगर निगम दक्षिण वनिता सेठ व यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के पूर्व अध्यक्ष सुपारस भंडारी, इन्द्र टहिलियानी, महेश खेतानी, अशोक पारवानी, प्रभु ठारवानी, पार्षद नरेंद्र फितानी, हेमू जानयानी, प्रकाश जैन, रेवत सिंह इंदा, गोपी भाई जनवाणी, किशोर, कमल पारवानी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ