व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर व जन सेवा समिति द्वारा अभिनंदन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के संयुक्त तत्वावधान में महिला मण्डल की सरदारनी परमजीत कौर और उनकी मण्डली के द्वारा प्रभु आराधना के भजन सुनाये गये और कार्तिक मास के अन्तर्गत किये गये पूजा अर्चना में विशेष योगदान के लिए महिला मंडल का अभिनंदन भी किया गया। परशुराम महासभा के जिलाध्यक्ष दामोदर दाधीच ने इस अवसर पर कहा कि उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर व्रत धारण किये जाने का विशेष लाभ होता है और इस व्रत से परिवार में खुशहाली होती है। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल ने बताया कि ऐसोसिएशन की ओर से प्रभु आराधना के आयोजन करने वाली महिला मंडल की महिलाओ को सम्मानित किया गया।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी समाज के परम्परागत त्यौहारो को निरन्तर मनाये जाने के क्रम में सोमवार को सिन्धी समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में शिव परिवार की आराधना की गई और मंगलवार को पंडित दिनेश गुरू के नेतृत्व में उत्पन्ना एकादशी मनाई जायेगी। कार्यक्रम के अवसर पर परशुराम महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित दामोदर दाधीच ने कहा कि हमें हमारे संतो महात्माओ के प्रति सच्ची श्रद्वा से पूजन कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिये।
मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने बताया कि आगामी रविवार 5 दिसम्बर को पूज्य झूलेलाल साहिब के चान्द उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 8 दिसम्बर को श्रीराम जानकी विवाह कार्यक्रम, 9 दिसम्बर को स्वामी टेऊँराम चौथ और 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मानमल गोयल,किशोर विधानी, मोहित लालवानी, सुरेश तम्बोली, राधाकिशन दौलतानी, गोविन्द लालवानी, प्रीतमदास सबनानी, नारू लालवानी एवं अन्य ने पूजन आरती में सहयोग किया। पंडित दामोदर दाधीच एवं पंडित कमलेश दुबे ने आरती पूजन संपन्न करवाया।
0 टिप्पणियाँ