प्रांतीय कार्यक्रम के तहत आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के कार्यवाहक प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब्स से आगामी 8 से 14 नवम्बर तक सेवा सप्ताह के तहत सेवा गतिविधियां आयोजित करने का आह्वान किया है । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तालमेल से सफलता मुस्कराहट के साथ 8 नवम्बर को भूख निवारण, 9 को पर्यावरण सरंक्षण, 10 को दृष्टि जागरूकता, 11 को कोविड़ केअर, 12 मधुमेह जनजागरूकता, 13 रक्तदान, 14 को बाल केंसर जागरूकता एवम बाल दिवस मनाया जाएगा । प्रांतीय सचिव लायन राजेन्द्र सनाढ्य ने बताया कि प्रान्त के 195 क्लब द्वारा उपरोक्त सेवा गतिविधियां की जाएगी । जो क्लब सातो दिन सेवा कार्य करेंगे उन्हें आगामी होने वाले प्रांतीय समारोह में विशिष्ट सेवा महारथी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ