Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब इंटरनेशनल क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के सम्भाग 2 के क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक  वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्षेत्र 3 में आने वाले सभी क्लब्स के सेवा कार्यो एवम गतिविधियों की जानकारी लेने एवम भावी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने के लिए उक्त ज़ोन एडवाइज़री मीटिंग आयोजित की गई । 

क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि सभी क्लब्स के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सेवा कार्य करना अच्छा है, लेकिन उसकी रिपोर्टिंग डिस्ट्रिक्ट एवम माय एलसीआई पर करना भी जरूरी है । ताकि आपके कार्यो की मीटिंग में संभागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी ने भी मार्गदर्शन देते हुए प्रांतीय कार्यक्रम करने पर जोर दिया । इस अवसर पर कोटा से पधारी लायन ममता विजय का माला पहना कर स्वागत किया । लायंस क्लब वेस्ट के अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय एवम सचिव लायन आर पी गुप्ता ने विचार रखे । 

लायंस क्लब पृथ्वीराज के प्रांतीय सभापति लायन रमेश लखोटिया एवम लायन राजेन्द्र जैन ने क्लब गतिविधियों की जानकारी देते हुए आगे की रणनीति से अवगत कराया । लायंस क्लब सिटी के लायन एन एल पोखरना ने क्लब के कार्यो की जानकारी क्षेत्रीय अध्यक्ष को दी । इस अवसर पर लायन ज्ञानचंद जैन, लायन हेमा केवलरामनी, लायन त्रिलोक गोयल, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन मधु जैन,लायन महेश सोमानी , लायन गजेंद्र पंचोली सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ