Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब : संभागीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा संभागीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा वैशाली नगर स्थित होटल ब्रेविया में संपन्न कराई गई। पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब की सेवा गतिविधियों को अवगत कराने के लिए संभागीय अध्यक्ष की यात्रा कराई जाती है । क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने बताया कि संभागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमलेश इनाणी, लायन हेमा केवलरमानी  भी उपस्थित रही ।

कार्यक्रम मैं क्लब अध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत किया ध्वज वंदना लायन ममता विश्नोई द्वारा पढ़ी गई । मंच संचालन लायन राजकुमारी पांडे व लायन सुनीता शर्मा द्वारा किया गया। क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की  रिपोर्ट क्लब सचिव लायन अभिलाषा बिश्नोई द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन  प्रस्तुत किया। संभागीय अध्यक्ष ने अपना उद्बोधन दिया एवम सेवा कार्य करने वाले सदस्यों को पिन लगा कर सम्मानित किया । इस मौके पर क्लब द्वारा सेवा कार्य के तहत क्लब की अध्यक्ष लायन अंशु बंसल द्वारा राजकीय विद्यालय हेतु एक कंप्यूटर का पूरा सेट लायन शेलैश बंसल की प्रेरणा से स्कूल को भेंट किया । 


 

क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन शैलेश बंसल, लायन ममता विश्नोई, लायन मधु फतेहपुरिया, लायन जागृति केवलरामानी, लायन सीमा शर्मा, लायन सुनीता शर्मा ,लायन अमीता शर्मा, लायन कीर्ति सोनी, लायन भावना अग्रवाल, लायन विनीता अग्रवाल, लायन प्रिया बंसल, लायन पद्मा शर्मा, लायन प्रमिला राठौर,  लायन राजकुमारी पांडे, लायन बीना तोतलानी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में लायन सीमा शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में क्लब ने दीपावली स्नेह मिलन मनाया जिसमें क्लब की सदस्यों ने रंगोली सजाकर व दीप जला कर तथा विभिन्न गेम्स खेलकर यह पर्व मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ