Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाई कार्तिक पूर्णिमा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पीपलेश्वर महादेव मंदिर, अजयनगर में कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के उपासक पंडित राजू शर्मा ने बताया कि 108 दीपो से एक ओमकार बनाकर दीप प्रज्वलित किये गये व गुरु नानक देव के जन्मोत्सव का केक काटा गया। चांद से लेकर पूर्णिमा तक सिन्धी कार्तिक माह मनाया जाता है। इन दिनों में सुबह-शाम कार्तिक भगवान की कथा की गई व एकादशी से पूर्णिमा तक दीपदान किया गया।

नानक गजवानी ने बताया इससे पहले सुबह सवेरे प्रभातफेरी यूआईटी कालोनी से बालाजी मंदिर होते हुए मन्दिर पर समाप्त की गई । आज के कार्यक्रम में सीमा राजू शर्मा लाज तुलस्याणी, किरण, नीलम मगनानी, कविता, लता प्रितमानी, काजल रानी, कविता नवानी, ज्योति  रामनानी, ईश्वरी भगतानी, वंशिका धनवानी, अशोक, दिनेश तुलस्यनी व अन्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ