Ticker

6/recent/ticker-posts

समीक्षा बैठक : सर्दियों के मौसम में रेल संचालन में विशेष सतर्कता के दिये निर्देश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
 विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने 18 नवंबर को उत्तर पश्चिम रेलवे पर मण्डल रेल प्रबंधको तथा विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में आगामी सर्दियों के दौरान सुगम रेल संचालन के लिये विशेष सतर्कता और सावधानी रखने पर विशेष बल दिया। 

उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार समीक्षा बैठक में विजय षर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सर्दी के मौसम के दौरान विशेष सतर्कता रखने और सावधानी रखने के दिषानिर्देष प्रदान किये। विजय शर्मा ने बैठक में कहा कि सर्दियों में रेल फ्रेक्चर और वेल्ड फ्रेक्चर की सूचना प्राप्त होते ही उनको तुरन्त प्रभाव से कम से कम समय में ठीक किया जाना चाहिये। इसके साथ ही ट्रेक की पेट्रोलिंग की आवृति बढ़ाये जाने की बात कही व अधिकारियों व पर्यवश्कों द्वारा नियमित निरीक्षण करने पर जोर दिया तथा हॉट एक्सल के मामलों पर भी विषेष नजर रखने पर बल दिया। 

विजय शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर लोडिंग को बढ़ाने के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा हमें अधिक माल लदान का लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिसके लिये हमें अतिरिक्त प्रयास करने होगे। लदान को बढ़ाने के लिये बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से नये ग्राहकों को जोडने की बात की गई। इसके अतिरिक्त विजय शर्मा ने बैठक में उत्तर पष्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की और इनको समयानुसार पूरा करने पर बल दिया ताकि इनका लाभ मिल सके।

बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक-जयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुये थे।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ