Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी भाषा व लिपि के विकास में सिन्धी कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान : रमेश चेलानी


सिन्धी संगीत समिति उभरते कलाकारों को आगे बढ़ने में करेगी निःशुल्क सहयोग       

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी संगीत  समिति रजि.अजमेर के तत्वावधान में गीत संगीत के कार्यक्रम एंव गीतकारों-कलस्कारों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी ने विख्यात गायक कलाकार काजल चन्दीरामानी के जन्मोत्सव के अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब मन्दिर परिसर डिग्गी चैक में कहा कि  सिन्धी भाषा एवं लिपि के विकास में सिन्घी भाषी कलाकारों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने बताया कि समिति की ओर से उभरते हुए कलाकारों को आगे बढ़ने में सिन्धी संगीत समिति निःशुल्क योगदान करेगी। समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवाी ने बताया कि विख्यात गायक कलाकार काजल चन्दीरामानी सिन्धी गीत संगीत के विख्यात गायक कलाकार प्रो.राम पंजवानी की पौत्री है। उनका जन्म 13 नवम्बर 1965 को हुआ। डॉ.आत्म प्रकाश उदासी और दिलीप लालवानी ने बताया कि सिन्धी समाज के अनेक कलाकार, निर्देशक, डायरेक्ट, प्रोडयूसर, गीतकार, हास्य कलाकार सहित अन्य में सम्मलित होकर अपनी सेवाऐ प्रदान कर चुके है।

इस अवसर पर समिति के किशोर विधानी, गिरीश भूरानी, दिलीप भूरानी, रमेश लालवानी, राजेश झूरानी तथा अन्य ने काजल चन्दीरामानी की दीर्धायु के लिए पूज्य झूलेलाल साहिब की आरती पूजन किया। पूजन आरती पण्डित रमेश चन्द्र दीपक कुमार दाधीच द्वारा संपन्न करवाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ