Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रह्मा जी के मेरू पर्वत की परिक्रमा से मिलता है अजेयता का वरदान : तरूण वर्मा


अजमेर से प्रथम बार 84 कोस की ऐतहासिक परिक्रमा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर से प्रथम बार पुष्कर राज स्थित जगत पिता ब्रम्हा जी की 84 कोस परिक्रमा का आयोजन अजयमेरू 84 कोस समिति के द्वारा आयोजन में रविवार को आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने वाहनो पर सम्मलित होकर नाचकर झूमकर और नारे लगाकर भाग लिया।

जगत पिता ब्रह्मा जी की चौरासी कोस की परिक्रम कार्यक्रम के संयोजक तरूण वर्मा ने बताया कि ब्रह्मा जी के मेरू पर्वत की परिक्रमा करने से अजेयता का वरदान मिलता है। नई पीढ़ी को ब्रह्मा जी के जगत पिता कहलाने की महिमा और चौरासी कोस की महिमा समझाने के उद्वेश्य से आयोजन की जानकारी दुर्गा प्रसाद शर्मा, पूर्व पार्षद, तखत सिंह और सागर मीणा ने दी।

मीडिया कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि परिक्रमा यात्रा का शुभारम्भ परबतपुरा स्थित परबतेश्वर महादेव मन्दिर से संतों महात्माओं के रथ के साथ प्रारम्भ हुई जो कि आदर्श नगर, नौ नम्बर पैट्रोल पम्प, सुभाष नगर, हरि ओम काॅलोनी, दौराई से चलकर रामगंज से आने वाली उप यात्रा सम्मलित हुई जो कि विशाल रूप में  नगरा, अलवर गेट, मार्टिन्डल ब्रिज,मृदंग सिनेमा रोड, राजा साईकिल चौराहा, कुन्दन नगर, रोडवेज बस स्टैण्ड, अजमेर क्लब सर्किल, जेएलएन, बजररंग गढ़ माता के मन्दिर, विजय स्मारक पर समस्त उप यात्राओ का संगम हुआ और मुख्य परिक्रमा यात्रा में सम्मलित होने के पश्चात आनासागर लिंक रोड, वैशली नगर, रीजनल काॅलेज, मित्तल हाॅस्पीटल के पास से फाॅयसागर रोड, चामुण्डा माता मन्दिर, अजयसर गांव, आलू बाबा का आश्रम, अजयपाल बाबा का स्थान, खरेकडी, शक्तिपीठ मन्दिर नाला गांव, मेला ग्राउण्ड पहुंचे। पुष्कर पहुंचने के पश्चात रावत धर्म शाला में 84 कोस परिक्रमा यात्री एकत्रित होकर सभा का आयोजन किया गया। सभा को अखिल भारतीय परियोजना प्रभारी जोधपुर निवासी अरूण कान्त संतों की उपस्थिति में सम्बोधित करेंगे। चौरासी कोस की परिक्रमा का उद्वेश्य लोगो को सनातन संस्कृति से जोड़ना और नई पीढ़ी को भारतीय सभ्यता की जानकारी प्रदान करना है।

84 कोस की परिक्रमा की सफलता हेतु आयोजन कमेटीयों के रथ यात्रा कमेटी में तखत सिंह गौड, ओम राय, धीरज गुर्जर, गौरव सिंह भाटी स्वागत कमेटी के नरेन्द्र सिंह रावत, रामस्वरूप चौधरी, लोकेश चन्द सैनी, पृथ्वीसिंह भोजपुरा, महेन्द्र सिंह रावत वित कमेटी के जवाहर सिंह, सूरज चीता, अनुराग त्यागी, हंसराज चौधरी प्रसाद जलपान व्यवस्था कमेटी राजेश पोसवाल, सत्यनारायण दग्दी, महेन्द्र राव, दुर्गा प्रसाद शर्मा रथ यात्रा व्यवस्थित संचालन कमेटी के जरनैल सिंह, रेशम चीता, नरेन्द्र सिंह चूण्डावत, धर्म सिंह रावत, ध्वज झण्डा व्यवस्था कमेटी के सुरेन्द्र सिंह रावत, लवकुश पाण्डे, वीरम सिंह, चन्द्र सिंह रथ ऋंगार कमेटी के अरूण शर्मा, सुनील पटियार, लोकेश मिश्रा, दिलीप सिंह मीडिया प्रभारी कमेटी रमेश लालवानी, सागर मीणा सहित अन्य द्वारा सेवाऐ प्रदान की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Very nice.jay shree Ram.bahut jaruri h hinduon ki jagriti ke liye.hinduon ko apne dharm ke mool swaroop se jodne ke liye.