Ticker

6/recent/ticker-posts

झलकारी बाई जैसी वीरांगनाओं ने विश्व में देश का नाम रोशन किया : भागचन्द दौलतानी


झलकारी बाई की जयंती के अवसर पर अजयमेरू सेवा समिति द्वारा किया नमन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। झलकारी बाई की जयंती के अवसर पर अजयमेरू सेवा समिति अजमेर, अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट और जन सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा गंज स्थित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर परिसर में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने कहा कि झलकारी बाई ने विश्व में देश की महिलाओं का नाम रोशन किया। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी और उपाध्यक्ष अशोक झामनानी ने कहा है कि झलकारी बाई ने महान योद्धा के रूप् में शत्रुओं से लडाई लडकर महान योद्वा कहलाई।

अजयमेरू सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि झलकारी बाई का जन्म 22 नवम्बर 1830 में झासी प्रदेश में हुआ और निधन 1858 में ग्वालियर में हुआ और झलकारी बाई ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की सेना का नेतृत्व किया था। लालवानी ने बताया कि हमें ऐसी महान योद्धा पर गर्व है। जन सेवा समिति के कार्यालय सचिव गोविन्द लालवानी ने कहा कि झलकारी बाई के जीवन से हम सबको देश भक्ति और सच्चे सिपाही की सीख लेनी चाहिये।

इस अवसर पर मनु पमनानी, जितेन्द्र कुमार, किशोर विधानी, शराफत हुसैन घोसी, तरूण वर्मा, राधाकिशन दौलतानी, सुरेश तम्बोली एवं अन्य ने झलकार बाई को उनकी जयंती पर नमन किया। पण्डित दामोदर दाधीच एवं कमलेश दुबे ने इस अवसर पूजन आरती करवाकर करवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ