अजमेर (AJMER MUSKAN)। झुलेलाल कॉलोनी अजयनगर स्थित दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम में कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक जयंती भजन सत्संग कर व केक काटकर धुमधाम व हर्षोल्लास से मनाई गई।
दरबार के प्रवक्ता नानक गजवानी ने बताया कार्तिक माह में दरबार साहिब के महंत स्वामी अर्जुनदास उदासीन की अगुवाई में केक काटा गया व आरती कर विश्व में शान्ति और भाईचारा की अरदास की गई।
इससे पहले भगत चंद्रप्रकाश द्वारा गुरु के भजन कार्तिक महीनों आयो आ....मुहनजो गुरु त पीरन जो पीर आ...व अन्य गुरु भजन गाये गये।अंत मे महंत स्वामी अर्जुनदास द्वारा पल्लव पहनकर चांद से पूर्णिमा तक रोज़ाना चल रही कार्तिक माह की कथा का भी समापन किया गया। व प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ