जोधपुर (AJMER MUSKAN)। प्रताप नगर सिंधी पंचायत के तत्वाधान में गुरु नानक जयंती श्रद्धा से मनाई गई। पंचायत अध्यक्ष अशोक मूलचंदानी, महासचिव प्रदीप वरदानी, व. उपाध्यक्ष भगवान मुलानी, संरक्षक प्रीतम दास लालवानी के सानिध्य में समाज के पार्षद पायल जानयानी, नरेंद्र फितानी, सुनील संभवानी के अतिरिक्त स्थानीय पार्षद अजय जोशी, अंजू कंवर सिसोदिया, मंजू चौहान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर झंडारोहण, दीप प्रज्वलन व लंगर प्रसादी के कार्यक्रम संपन्न हुए।
0 टिप्पणियाँ