Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : प्राचीन सिन्धी मन्दिर में सेवादारियों का किया अभिनंदन



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्घी पंचायत अजमेर की महिला विंग की संगठन सचिव सेवादारी कीता देवी वाधवानी ने गुरू नानक जयन्ति मनाये जाने के अवसर पर  प्राचीन सिंन्धी शिव मन्दिर गंज थाने के पीछे अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि गुरूनानक देव जी ने समस्त दुनिया के जीवो के साथ आदर और प्यार, दया का आचरण करने की सीख दी।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, जन सेवा समिति के संगठन सचिव राधा किशन दौलतानी, मोहित लालवानी, प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, मन्दिर के पंडित कमलेश दुबे का पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर की ओर से माल्यार्पण कर, पख्खर पहनाकर और समृति चिन्ह प्रदान कर मन्दिर एवं पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी के कर कमलो द्वारा अभिनंदन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ