अजमेर (AJMER MUSKAN)। दिल्ली गेट अजमेर स्थित पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से आज झूलेलाल धाम परिसर में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा व श्री सुखमणि साहब के पाठ का भव्य आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवाणी ने बताया कि पवित्र कार्तिक माह की अंतिम दिन झूलेलाल धाम परिसर में सुबह 10 बजे श्री सत्यनारायण भगवान की कथा, शाम 4 बजे श्री सुखमणि साहिब का पाठ बहन सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, विद्या तेजवानी, दादी जसी, योगिता असनानी, रेखा पेसवानी, तारा हरपलानी, सहित झूलेलाल मंडली द्वारा भजन कीर्तन आरती पल्लव (अरदास) के बाद छेज के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
उक्त समस्त कार्यक्रम के संचालन में ताराचंद लालवानी, अशोक तीर्थाणी, जीवतराम, मोहनदास नानकानी, नवल भगत आदि का सहयोग सरहानीय रहा।
0 टिप्पणियाँ