Ticker

6/recent/ticker-posts

घनश्याम ठारवाणी सम्मानित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी नवजीवन सभा रजि. दिल्ली द्वारा पूज्य संत कंवर राम मंदिर लाजपत नगर 1 में आयोजित संत कंवर राम के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका के मंचन के लिए संस्था के अध्यक्ष अमर मंशानी व सतराम धाम नेब सराय के संत प्रियल दास एवं सिंधी एकेडमी दिल्ली के सचिव रमेश एस लाल व भारतीय सिंधु सभा के देवीलाल लालवानी द्वारा घनश्याम ठारवाणी को शॉल ओड़ाकर साफा पहनाकर श्रीफल व उपहार देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर सुनील रायसिंघानी, नरेंद्र मसंद, जतिन राजपूत, पत्रकार वीपी शर्मा, धर्म दरबार लाजपत नगर के अनिल रायसिंघानी, शाहनवाज खान, देवी बदलानी, झूलेलाल मंदिर जनकपुरी के रूपचंद गरीबदासाणी, रश्मि इंडिया, ग्लोबल सिंधी जंक्शन से महेश हिंगोरानी, धीरज देवनानी आदि सभी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ