अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी एवम पीआरओ लायन राजेन्द्र गाँधी की शादी की 30वी वर्षगांठ को यादगार व शानदार आयोजन के साथ मनाई गई । इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे एवम क्लब पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने गांधी दंपति को शुभकामनाये दी । गांधी दंपति ने एक दूसरे को माला पहनाई एवम केक काटकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वर्षगांठ मनाई । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय, सचिव लायन आर पी गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन महेश सोमानी ने बधाई देते हुए सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की । लायन रियाज मंसूरी, लायन फरीद अहमद, लायन वीरेंद्र पाठक, लायन विनोद गुप्ता, लायन विष्णुकांत गर्ग लायन अशोक शर्मा सहित लायन साथियो ने शुभकामना दी । इस अवसर पर लायन सीमा पाठक, लायन वीना उप्पल, लायन चेतना उपाध्याय, लायन स्नेहलता गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे । अंत में क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
0 टिप्पणियाँ