Ticker

6/recent/ticker-posts

गौ माता को हरा चारा खिलाया, जीवदया के तहत सेवा कार्य


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा लोहागल रोड स्थित पुष्कर गौशाला, जनाना रोड में गोमाताओ को एक ट्रॉली हरा चारा वितरित किया गया। संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीव दया के तहत  लायन गोपालमुरारी शर्मा की ओर से एक ट्राली हरा चारा गौशाला की 300 से अधिक अशक्त गायो को डाला गया । इस अवसर पर सेवा कार्य मे लायन राकेश शर्मा, लायन वी के पाठक, लायन प्रदीप  बंसल, लायन आर पी गुप्ता,लायन एम सी सोमानी, लायन आर के शर्मा, लायन अशोक शर्मा, लायन अनिल उपाध्याय व अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ