Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को सब लोग अपना : कैरोल गीता


जन सेवा समिति सर्वधर्म समिति हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाईयो ने की अपील  

अजमेर (AJMER MUSKAN) जन सेवा समिति की सर्व धर्म प्रतिनिधियों द्वारा समस्त लोगो से अपील की गई है कि कोरोना से बचाव के उपाय ऐहतियात के तौर पर अपानते रहे और अपने सम्पर्क में आने जाने वालो को भी इनका प्रयोग करने की अपील करें। उपाध्यक्ष सिस्टर कैरोल गीता ने बताया कि कोरोना से संक्रमण का खतरा वर्तमान में भी बना हुआ है। पंडित दिनेश गुरू और परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पंडित दामोदर दाधीच ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोग का विकराल रूप हम सब देख चुके है।

जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लगाये गये लाॅकडाउन के संकट और विकट परिस्थितियों का सामना हम सब कर चुके हैं। हमने अनेक लोगो को इस बीमारी के कारण जीवन से हाथ धोने की स्थिति भी देखी है इसलिए हम सबको चाहिये कि इस संक्रमण को बढ़ने का अवसर प्रदान नहीं करें और समस्त उपाय अपनाते रहे।

राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर आश्रम के महंत टहलगिरी गोस्वामी, सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, सचिव तरूण वर्मा, जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह, परमजीत कौर, उषा देवी मित्तल, गोविन्द लालवानी, फखरुद्दीन शाह, मानमल गोयल, शहनाज खान तथा अन्य ने समस्त नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय जारी रखने और मास्क का प्रयोग अवश्य करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ