Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को रीट कार्यालय सभागार में आयोजित हुई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रत्येक केम्प में कम से कम एक हजार व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर लाभाविन्त करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अधिक से अधिक मरीजों को मेगा केम्पों के लिए रेफर करने, जनआधार कार्ड वाले परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाने, टेली मेडिसिन के माध्यम से मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा मुहैया करवाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवाड़, रूपनगढ एवं जवाजा को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया। इसमें एनएसवी, पीपीआईयूसीडी, अन्तरा इन्जेक्शन कार्यों की समीक्षा की गई। संस्थागत प्रसव के 30 प्रतिशत को पीपीआईयूसीडी लगाया जाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। परिवार कल्याण सामग्री की मांग एफपी-एलआईएमए सॉफ्टवेयर से ऑनलाईन भिजवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में एनिमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम की समीक्षा की गई। आईएफए टेबलेट वितरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति शिन्दे द्वारा संस्थागत प्रसव, टीकाकरण कार्यक्रम की जिले में प्रगति के बारे में बताया गया। इस क्षेत्र में गत वर्ष की तुलना में कम प्रगति वाले ब्लॉकों को आगामी महिनों में प्रगति में सुधार के लिए निर्देशित किया गया। सुमन कार्यक्रम का आमुखीकरण किया गया। सुमन कार्यक्रम के तहत जिले के 5 चिकित्सा संस्थानों राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ, जिला चिकित्सालय केकडी, सीएचसी जवाजा एवं राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद का चयन किया गया। इस दौरान सॉस कार्यक्रम का आमुखीकरण भी किया गया।

बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन में ब्लॉक वाईज सेंकड डोज ड्यू की समीक्षा की गई। टीके की दूसरी खुराक के लिए एएनएम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे करके टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। कोविड-19 कैसेज एवं डेंगू कैसेज की निगरानी एवं रोकथाम के लिए निर्देशित किया। मौसमी बीमारियों की रोकथाम में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता ने एनटीसीपी कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। इसमें टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन बढाने तथा माईक्रोस्कोपी जांच करवाने के निर्देश प्रदान किए। निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत टीबी मरीजों के बैंक खाते को वेरिफाई करवाया जाकर लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तान्तरित के लिए निर्देशित किया गया। एनटीसीपी कार्यक्रम के दौरान डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. किराडिया द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग की एमओ पोर्टल एवं आयुष्मान भारत एचडब्ल्यूसी सेन्टर की एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर एन्ट्री करने के लिए कहा गया। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढा, सुरसुरा, बडाखेडा, बराखन, राजियावास, धुन्धरी, खरवा, बुधवाडा, कडेल, करनोज, लीडी, नान्द एवं न्यारा की एन्ट्री में गेप होने के कारण नोटिस जारी किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक एस.के. सिंह द्वारा ओजस पर जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के प्रथम एवं द्वितीय किश्त के भुगतान की प्रगति की जानकारी दी गई। ओसीएमआईएस पर पीएमकेयर से प्राप्त ऑक्सीजन कन्संट्रेटर को फीड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इनकी कार्यशीलता को अपडेट किए जाने के लिए जानकारी प्रदान की गयी।

बैठक में साथी संस्थान के सहयोग से ईएमटीसीटी के समस्त सदस्यों के साथ चर्चा की गई। गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन और एचआईवी एवं सिफलिस स्क्रीनिंग का डाटा गैप कम करने के निर्देश दिए गए। वायरल लोड टेस्टिंग को टाइम पर करवाने के लिए एआरटी को पाबंद किया गया। इसके अतिरिक्त उच्च जोखिम समूह के व्यक्तियों तथा टीबी के मरीजों की जांच और परामर्श प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में जिले के समस्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ