अजमेर (AJMER MUSKAN)। अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने भी भाग लिया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति गठित की गई है। बैठक में समिति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 के एक्सन प्लान के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समस्त विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। आईएम शक्ति उडान योजना की क्रियान्विति के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में एक्सन प्लान में समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसके अनुसार लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना को सफल बनाया जाएगा। मातृ-शिशु किट का वितरण, राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने पर एवं विद्यालयों के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रोत्साहन राशि का वितरण करने के कार्य किए जाएं। बालिका के जन्म पर अभिभावकों को बधाई संदेश के कार्ड भी महिला एवं बाल विकास के माध्यम से भेजे जाएं।
उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के संबंध में एमआईएस पोर्टल पर सूचनाएं समय पर अपडेट करने को सुनिश्चित किया जाएगा। नियमित रूप से महिला अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की सूचनाएं समय पर अपडेट होनी चाहिए।
इस अवसर पर सीडीपीओ विमलेश डेटाणी, पीओ रामकिशोर खदाव, आरसीएचओ डॉ. शिंदे स्वाति सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ