Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम का राजस्व वसूली अभियान 26 से, बिल जमा नहीं कराया तो कनेक्शन कटेगा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बकाया बिल भुगतान के लिए शुक्रवार से सख्ती शुरू कर दी जाएगी। बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक स्तर के अधिकारी को प्रतिदिन कनेक्शन काटने या राजस्व वसूली लाने का लक्ष्य सौंपा गया है। निगम के क्षेत्रधीन 12 वृत्तों में उपभोक्ताओं पर 1399 करोड़ रूपए का भुगतान बकाया है। निगम द्वारा 26 से 30 नवम्बर तक राजस्व वसूली का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी द्वारा डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि 1399 करोड़ रुपयों की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए गए हैं। निगम का विशेष अभियान दिनांक 26 से 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा। भाटी ने बताया कि इस अभियान के तहत डिस्कॉम के सभी मुख्य अभियंताओं से लेकर कनिष्ठ अभियंता तक एवं मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारियों एवं वृत्त लेखाधिकारियों को राजस्व वसूली करने के लिए प्रतिदिन के लक्ष्य निर्धारित किए गए है।

भाटी ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता एवं अधिशासी अभियंताओं को प्रतिदिन अभियान के दौरान 5000 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कम से कम 20 कनेक्शन काटने होंगे। अधीक्षण तथा मुख्य अभियंताओं को भी प्रतिदिन अभियान के दौरान अपने क्षेत्रधीन सबसे अधिक बकाया वाले 10 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश दिए है। कमर्शियल एवं मीटर विंग के अधिकारियों को औद्योगिक उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के निर्देश दिए है।

भाटी ने तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त सभी वरिष्ठ लेखाधिकारियों एवं लेखाधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वे भी तकनीकी कर्मचारियों को अपने साथ ले जाकर बकाया वाले उपभोक्ताओं से राजस्व की वसूली करे या उनके कनेक्शन काटे। भाटी ने बताया कि वाणिज्यिक व आईटी विंग एलआईपी उपभोक्ताओं की बकाया राशि, एमएण्डपी विंग, मध्यम श्रेणी व वृहद् श्रेणी के उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूली की कार्यवाही करेंगे। बकाया राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काट देंगे। लेखा शाखा लघु उद्योग श्रेणी के उपभोक्ताओं की बकाया राशि पर ध्यान देंगे। साथ ही ओएण्डएम विंग घरेलू, अघरेलू, कृषि व अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलेंगे अन्यथा कनेक्शन काट देंगे। इस अभियान में किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन की दैनिक प्रगति रिपोर्ट एमडी सेल में तथा मुख्य लेखाधिकारी (ई.आर-आई.ए) को भेजी जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ