अजमेर (AJMER MUSKAN) । जनसहभागिता, सेवा भावना एवम सकारात्मक सोच से सार्वजनिक कार्य संभव हो सकते है । विकास के लिए सरकार व प्रशासन के साथ साथ जनसहयोग भी जरूरी है । उक्त उदगार जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी ने लायंस क्लब अजमेर द्वारा प्रगतिनगर, कोटड़ा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों एवम परिजनों के बैठने के लिए सीमेंट की मजबूत व आकर्षक बेंचे भेट करते हुए कहे । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के तहत स्थाई प्रोजेक्ट में ये बेंचे लगाई गई। जिससे हॉस्पिटल में आने वाले मरीजो एवम परिजनों को खड़े रहने से मुक्ति मिलेगी ।
क्लब अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा समर्पण भाव से सेवा के लिए तत्पर रहते है । आगे भी यहां की जरूरतों को पूरा करेंगे । ये 6 बेंचे जीवन विहार सत्संग मंडल के सहयोग से लगवाई गई । प्रांतीय सचिव प्रशासनिक लायन एम के रॉय ने कहा कि हॉस्पिटल में मौसमी बीमारियों एवम कोरोना बचाव की वेक्सीन लगाने से बढ़ती भीड़ के कारण मरीजो एवम उनके साथ आने वालों को खड़े रहना पड़ता है । इसी को ध्यान रखकर क्लब द्वारा आमजन की सुविधार्थ ये बेंचे लगाई गई । इससे पूर्व सिविल डिफेंस के अमरसिंह राठौर ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । केंद्र की चिकित्सा प्रभारी डॉ आशा गर्ग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
0 टिप्पणियाँ