Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली पर डिस्कॉमकर्मियों को तोहफा, कार्मिकों को मिला एसीपी का लाभ


14 दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए दीपावली से पूर्व अपने कार्मिकों को कई तोहफे दिए है। जिसमें कई कार्मिकों को एसीपी का लाभ, रूरल फीडर इंचाजोर्ं को ओवरटाइम भत्ता, दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति, कार्मिकों का सेवा में नियमितीकरण, निलंबित कर्मचारियों के बहाल एवं एपीओ चल रहे कार्मिकों को पदस्थापित कर दीवाली का तोहफा दिया गया है। विभिन्न श्रमिक संघों ने भी एमडी वी.एस.भाटी का आभार जताया है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर अपने 12 अभियंताओं को एसीपी का लाभ दिया। उन्होंने बताया कि एसीपी का लाभ मिलने वालों में 1 अधिशासी अभियंता, 1 सहायक अभियंता एवं 10 कनिष्ठ अभियंता है। इन सभी को एसीपी का लाभ निगम नियमानुसार दिया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ग्रामीण फीडर इंचार्ज को ओवरटाइम भत्ता

प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि रोशनी के पर्व दीपावली पर शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाना अजमेर विद्युत वितरण निगम की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए दीपावली के पर्व पर डिस्कॉम 11 केवी ग्रामीण फीडर इंचाजोर्ं को दीपावली के दिन 2 घण्टे का ओवरटाइम भत्ता देने का ऎतिहासिक निर्णय लिया है। भाटी ने बताया कि इस वर्ष दीपावली-2021 में कुल 16422 ओवरटाइम हार्स ग्रामीण फीडर इंचाजोर्ं के लिए स्वीकृत किए गए है। इस निर्णय से सभी ग्रामीण फीडर इंचार्ज एवं श्रमिक संघ के पदाधिकारी उत्साहित है। इससे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गाँव- गाँव, ढाणी-ढाणी रोशनी के इस पर्व पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाते रहेंगे।

14 दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने दीपावली से पहले दिवंगत हुए कार्मिकों के आश्रितों के नियुक्ति के आदेश जारी किए है। आदेश के तहत 14 मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति आदेश जारी किए हैं, इनमें से 4 नियुक्ति कोविड के कारण दिवंगत हुए डिस्कॉमकर्मियों के परिजनों को भी दी गयी है। डिस्कॉम ने 8 मृतक आश्रित को वाणिज्यिक सहायक द्वितीय तथा 6 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रुप में नियुक्त किया है। दो साल तक यह कर्मचारी परिवीक्षा पर रहेंगे।

डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी की मंजूरी के बाद आज यह नियुक्ति आदेश जारी किए गए। भाटी ने बताया कि कोरोना के कारण दिवंगत हुए सभी शेष डिस्कॉमकर्मियो के परिजनों को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। सचिव एन एल राठी ने बताया कि वाणिज्यिक सहायक द्धितीय को फिक्स्ड रेमुनेरशन के रूप में 14,600 रुपए तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 12600 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इन कर्मचारियों को डिस्कॉम के विभिन्न जिलों में नियुक्त किया गया है।

परिवीक्षा अवधि समाप्ति एवं सेवा में व्यवधान का नियमितीकरण

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अपने 1 कार्मिक कनिष्ठ विधि अधिकारी को परिवीक्षा काल पूर्ण होने पर उसे सेवा में नियमितीकरण का तोहफा दिया है। साथ ही 3 मंत्रालयिक कर्मचारियों की सेवा में व्यवधान का नियमितीकरण कर उन्हें दीपावली की पूर्व संध्या पर तोहफा दिया है।

निलंबित कर्मचारियों को किया गया बहाल

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि एसीबी प्रकरणों में 3 साल से निलंबित चल रहे 8 कार्मिकों को बहाल किया गया है। इसके अतिरिक्त विभागीय कायोर्ं में अनियमितताओं एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही के कारण निलंबित चल रहे 9 कार्मिकों को भी बहाल किया गया है।

एपीओ चल रहे कार्मिकों को किया पदस्थापित

अजमेर डिस्कॉम ने दीपावली से पूर्व एपीओ चल रहे अपने कार्मिकों को भी पदस्थापित कर उन्हें दीपावली का तोहफा दिया है। पदस्थापित हुए इन कार्मिकों में 1 कनिष्ठ अभियंता विरुद्ध सहायक अभियंता, 1 वाणिज्यिक सहायक तथा 1 तकनीकी सहायक है।

भाटी ने बताया कि आगे भी यही सुविधाएं समय समय पर निगम नियमानुसार सभी कर्मचारियों को मिलती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ