संरक्षक-रमेश लालवानी, अध्यक्ष-अशोक मुदगल, सचिव-अशोक दुल्हानी मामा के नेतृत्व में निर्णय
अजमेर (AJMER MUSKAN) श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला की कार्यकारिणी द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार। सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला की बाजार द्वारा बुधवार 24 नवंबर को अवकाश रहेगा।
सदर बाजार की कार्यकारिणी द्वारा संरक्षक रमेश लालवानी, अध्यक्ष अशोक मुदगल, सचिव अशोक दुल्हानी मामा, कोषाध्यक्ष दौलत खेमानी, सचिव विजय खेमानी के नेतृत्व में निर्णय लिया गया है कि सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला बाजार में 24 नवम्बर बुधवार को अवकाश रखा जायेगा तथा इसका पालन प्रत्येक व्यापारी सदस्य को करना आवश्यक होगा।
सदर बाजार के पदाधिकारियों संरक्षक रमेश लालवानी, अध्यक्ष अशोक मुदगल एवं सचिव अशोक दुल्हानी मामा ने बताया कि सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला बाजार में थोक व्यसाय होता है इसलिए अजमेर जिले एवं आस पास के अनेक क्षेत्रों के व्यापारी सदर बाजार में माल खरीदने आते हैं इसलिए उनकी सूचना हेतु माह के अन्तिम बुधवार के अवकाश की सूचना सार्वजनिक रूप से घोषित की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ