अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का भातृत्व भाव महाकुंभ का आयोजन 25 दिसम्बर से उदयपुर में किया जाएगा । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल लायन संजय भंडारी द्वारा फेलोशिप का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ-साथ 25 दिसम्बर को गायन प्रतियोगिता व अंतराक्षरी का आयोजन किया जाएगा। कोरोना काल की विषम परिस्थितियां जो हमारे मन मस्तिष्क पर अंकित हो गई है उन सब को मिटाने के लिए ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।
कार्यक्रम संयोजक लायन श्याम नागौरी ने बताया कि फेलोशिप के इस महाकुंभ में प्रान्त के 150 से अधिक क्लब के सदस्य प्रतिभागी होंगे । क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए संभाग स्तरीय टीमें भाग लेंगी । साथ ही मन मस्तिष्क में अपनी यादें ताजा करने के लिए जीवन में खुशियों की सौगात लाने वाले कार्यक्रम सिंगिंग व अंतराक्षरी का आयोजन भी होगा । बॉलीवुड अंतराक्षरी की प्रत्येक टीम में चार लायन साथी प्रतिभागी होंगे । जिनके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किये जा चुके है ।
0 टिप्पणियाँ