जिले की 92 प्रतिशत पात्र आबादी को लगा है प्रथम टीका
70 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लगा द्वितीय टीका
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर जिले में सोमवार को 50 हजार से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए। अब तक 30 लाख से अधिक टीके लगाने से जिले की 92 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को प्रथम तथा 70 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा टीकाकरण अभियान की सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। टीकाकरण में लगे कार्मिक अभियान के दौरान प्रातः से ही देर शाम तक टीकाकरण के लिए मुस्तैद रहे। जिले में अब तक 30 लाख 16 हजार 867 से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण होना एक बड़ी उपलब्धी हैं। अब तक 17 लाख 78 हजार 213 को टीके की प्रथम खुराक दी चुकी है। यह जिले की टीके लगाने के लिए पात्र जनसंख्या का 92 प्रतिशत है। इसी प्रकार द्वितीय खुराक 12 लाख 38 हजार 654 व्यक्तियों को लगाई गई है। यह आंकड़ा पात्र जनसंख्या का 70 प्रतिशत है। सोमवार को 52 हजार 640 व्यक्तियों के टीके लगाए गए। एक दिन में 50 हजार से अधिक टीके लगाना अपने आप में एक उपलब्धी है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 24 लाख 15 हजार 457 से अधिक व्यक्तियों को कोविशील्ड तथा 6 लाख एक हजार 410 व्यक्तियों को कोवैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण में 15 लाख 22 हजार 860 पुरूष तथा 14 लाख 93 हजार 409 महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया है। इनमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 5 लाख 27 हजार 50 व्यक्ति, 45 वर्ष से 60 वर्ष के 7 लाख 8 हजार 746 तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष के 17 लाख 81 हजार 71 से अधिक व्यक्ति शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ