सोमवार को होगा मेगा वैक्सीनेशन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोरोना टीका लगाना सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार सोमवार को जिले में मेगा वैक्सीनेशन होगा। इस दिन प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। इस दिन एक लाख से अधिक कोरोना के टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण तरीका है।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने समस्त जिलेवासियों से कोरोना का टीका लगाने की अपील की है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल कोरोना के प्रकोप से बचा सकता है। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक पात्रा व्यक्ति को टीका अवश्य लगाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ