अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान में उपचुनाव में धरियाबाद एवं वल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत परपूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान फकरे मोइन डॉ संजय पुरोहित ने हर्ष व्यक्त किया है।
कांग्रेसियों ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के सुशासन को जनता ने मोहर लगाई है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्ट मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और आम जनता महंगाई बेरोजगारी एवं गैस पेट्रोल डीजल की बढती कीमतों से त्रस्त है और जनता जागरूक हो गई है।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव अशोक बिंदल आरिफ हुसैन सचिव सागर मीणा ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल आनंद भडाना जय श्री शर्मा ने भी राजस्थान के उपचुनाव में धरियाबाद एवं बल्लभगढ़ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की भारी मतों से विजय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
0 टिप्पणियाँ