Ticker

6/recent/ticker-posts

चंड उत्सव मनाया


चंड के दिन अख्खा पहनने से पूरी होती है मनोकामना - गजवानी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
केसर गंज सब्जी मंडी स्थित झुलेलाल मन्दिर पर चांद उत्सव मनाया गया। वाशु भगत व मनोज झामनानी ने झुलेलाल के भजन रख त मुहनजे लाल ते पारे पूरी कन्दो...मुहनजा जोतन वारा लाल अज चण्ड जो आये दिह... व अन्य झुलेलाल के भजन गाये।

नानक गजवानी ने बताया कि चंड के दिन अख्खा पहनने से मनोकामना पूरी होती है व घर में सुख शान्ति रहती हैं। सिन्धी समाज की महिलाएं पहले दरीयाह,(नदी, तालाब या कुँए) पर एक लोटे में चावल, शक्कर व प्रसाद डालकर अख्खा पहनकर झुलेलाल साईं से मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना करती है।

श्याम लालवानी ने बताया कि साईं की आरती के बाद विश्व मे शांति व भाईचारा के लिए पल्लव व प्रार्थना की गई। अंत में किशोर विधानी व अन्य द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ