जोधपुर (AJMER MUSKAN)। प्रताप नगर स्थित संत कंवर राम सिंधी धर्मशाला में सोमवार को अमर शहीद संत कंवर राम की 82 वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पुष्पांजलि माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पंचायत अध्यक्ष अशोक मूलचंदानी व महासचिव प्रदीप वरधानी ने बताया कि पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा संत कंवरराम की प्रतिमा पर दुग्ध अभिषेक किया गया इसके बाद माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस दौरान संत कंवरराम द्वारा गाए हुए भजनों की प्रस्तुति दी गई।
पूर्व नेताप्रतिपक्ष गणेश बिजानी, पंचायत उपाध्यक्ष भगवान मुलानी, सरंक्षक प्रीतमदास लालवानी, भगवान कीकाणी, ऑडिटर दामोदर मनसुखानी, कमलेश लालवानी, नानकराम मोरियानी, ओमप्रकाश भेरवानी, चेतन दासानी, जुगनू लालवानी, नितेश बादलानी, बंसी गोकलानी, जेठानंद लालवानी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ