अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री दादी परिवार महिला मंडल अजमेर श्रीश्री 1008 श्री राणीसती दादी झूझूंनु वाली द्वारा कविता अग्रवाल व कुंज बिहारी अग्रवाल के निवास स्थान श्रीहरि, अप्सरा मेंशन के पास, कृष्णगंज अजमेर में धूमधाम से आयोजित किया गया।
दादी भक्त लेखा गर्ग ने बताया कि दादी परिवार महिला मंडल द्वारा इस उत्सव में सभी सदस्यों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् भजन गायक सुभाष भट्ट द्वारा श्री दादीजी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के दौरान दादीजी के भजनों की भी मधुर प्रस्तुति दी गई। साथ ही दादीजी का चूदंड़ी उत्सव भी मनाया गया।
अग्रवाल परिवार द्वारा पाठ के पश्चात् सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी हेतु आमंत्रित किया गया। पाठ में कोविड-19 की सरकार आदेशानुसार पूर्ण पालना की गई।
0 टिप्पणियाँ