अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के द्वारा आज दीपावली के महापावन पर्व पर लोहागल रोड स्थित अपना घर आश्रम मे मंदबुद्धि, असहाय, अपनो से दूर वृद्धजनों के साथ दीपोत्सव मनाया । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम हमारी सेवा - सहयोग का एक हाथ वृद्धजन के साथ के तहत यह सेवा कार्य लायन राकेश शर्मा (आर्मी) के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम मे लायन राकेश शर्मा, लायन अशोक शर्मा, लायन अनिल उपाध्याय व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने उनके साथ समय बिताया एवम उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनके साथ अपनत्व का अहसास कराया । अंत मे अपना घर व्यवस्थापक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ