Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रारंभिक कक्षा शिक्षकों की क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मसूदा अजमेर द्वारा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से  शिक्षको हेतु विज्ञान व गणित विषयो का प्रक्षिशण कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा स्कूल में करवाया गया l यह दो दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास  है l एसटीइएम आधारित ट्रेनिंग में विज्ञानं एवं गणित विषय के मॉडल के बारे में अवगत करवाया गया l इस कार्यशाला में विभाग के  शिक्षकों ने रूचिपूर्वक भाग लिया l पहले दिन विज्ञानं विषय के 6 हैंड्स ऑन मॉडल्स एवं दूसरे दिन  को गणित विषय के 10 मॉडल्स बताये गए l सभी शिक्षकों ने पूरे रुझान से इन मॉडल्स की ट्रेनिंग प्राप्त की l स्वयं अपने हाथो से बना कर समझा सीखा।

कार्यक्रम में हेमंत पालीवाल ( स्टेम मास्टर ट्रेनर), अफ़ज़ल हुसैन ( प्रोग्राम अफसर), विपुल परमार, प्रियेश नाग, निकुंज परमार, मनिन्दर कौर ने प्रक्षिक्षण प्रदान किया l कार्यक्रम में प्रभारी डाइट डॉ. चेतना उपाध्याय ने बताया कि हम इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से बालको मे गतिविधियो द्वारा रोचक व मनोरंजक स्वरूप मे विज्ञान/ गणित अध्यापन सहजता से करवा सकते है । अंत मे डा चेतना उपाध्याय द्वारा सफल प्रशिक्षण हेतु अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के समस्त प्रतिनिधियो का एवं  सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया l प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध करवाने हेतु तोपदडा विद्यालय के संस्था प्रधान  श्री लांबा जी का भी हार्दिक आभार प्रकट किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ