Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव : कहां है गांधी नाटक का किया मंचन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान (टीटी कॉलेज) अजमेर में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को कहां हैं गांधी नाटक का मंचन किया गया।

संस्थान की प्राचार्य सरिता देवी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव  एवं महात्मा गांधी की 150वी जयंती के विस्तारित कार्यक्रमों के अन्तर्गत की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। टीटी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भारत की आजादी के 75 वर्षों में किए गए कार्यों तथा महात्मा गांधी के वर्तमान परिपेक्ष में महत्व पर चर्चा की गई। इसमें कहां है गांधी नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक का निर्देशन एवं लेखन टीटी कॉलेज के  प्रथम वर्ष के छात्र अनिल नाथ द्वारा किया गया। प्रोफेसर श्रीमती ओमवती पारीक, रीडर प्रहलाद शर्मा ने मंच का संचालन किया। साथ ही कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र मुकेश कुमार द्वारा एक सुंदर कविता का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिला परिषद के संतोष सामरिया, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र महावर व शशि जैन इस अवसर पर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ