हरि ओम काॅलोनी विकास समिति, जन सेवा समिति, अजयमेरू सेवा समिति की मांग
अजमेर स्मार्ट सिटी के अनुसार प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रकाश राजपुरोहित से मांग
अजमेर (AJMER MUSKAN। ब्यावर रोड पुरानी चुंगी नाके के पास से पृथ्वीराज स्मारक मार्ग और तारागढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर दशकों से स्थापित राजस्थान सरकार के आबकारी विभाग देशी शराब के गोदाम को आबादी क्षेत्र से बाहर ले जाने की अनेक संगठनों द्वारा मांग की गई है।
हरि ओम काॅलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर के संगठन सचिव राजेश भडाणा, जन सेवा समिति अजमेर के संस्थापक एंव महासचिव रमेश लालवानी, शहर अध्यक्ष फखरूद्वीन शाह, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, सचिव तरूण वर्मा, चन्द्रवरदाई नगर व्यपारिक ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित तंवर, महासचिव जतिन गोयल सहित अन्य ने आबकारी विभाग के आने जाने वाले और निरंतर अनेक ट्रको के खड़े रहने से मार्ग अवरुद्ध रहता है। हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि आबकारी विभाग आबादी रिहायशी इलाके में आ जाने से वर्तमान में शराब की बदबू भी दूर दूर तक आती रहती है। गणेश नगर, न्यू गणेश नगर, चन्द्र नगर, न्यू चन्द्र नगर, एफ ब्लाॅक, शहीद भगत सिंह मार्ग, हरि ओम काॅलोनी, अजय नगर मार्ग, साई बाबा काॅलोनी, नेहरू नगर, पृथ्वीराज स्मारक मार्ग, तारागढ़, हरि ओम काॅलोनी, किशन पुरा फकीरा खेड़ा, सोमलपुर, चन्द्रवरदाई नगर सहित अन्य क्षेत्रो के निवासियो और आने जाने वाले पर्यटकों और जायरीनों तथा निवासियो को इस रिहाइशी इलाके में आबकारी विभाग के गोदा से अत्यन्त परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। उषा देवी जैन, हरि ओम काॅलोनी के सुमित तंवर, कपिल देव शर्मा, राकेश सेन, नरेन्द्र मानकानी, इन्द्राजकुमार कसाना सहित अन्य ने जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित से आबकारी विभाग की फैक्ट्री को स्मार्ट सिटी अजमेर के अनुसार आबादी क्षेत्र से बाहर स्थापित करवाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ