Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पानी के लिए परेशान हैं वैशाली नगर कॉलाेनी के लाेग


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर के वैशाली नगर कॉलोनीवासी  पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। काॅलाेनी में पानी कम आ रहा है, पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं भर पा रहे है।

क्षेत्रवासियाें ने बताया कि इन दिनों वैशाली नगर में 72 घंटे में पानी की सप्लाई हो रही है। दीपावली के समय शिकायत करने पर केवल दो बार 48 घंटे की सप्लाई कर अब उसे फिर, 72 घंटे कर दिया है। जो सप्लाई हो रही है उसका प्रेशर भी काफी धीमा है। जिसे लोग पानी नहीं भर पाते हैं। पानी सप्लाई का टाइम भी कम कर दिया है। पहले डेढ़ घंटा पानी आता था अब एक घंटे में ही बंद कर देते है। लोग पानी के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं । पानी की किल्लत के चलते टैंकर वाले पानी का दुगना दाम मांग रहे है। अब इतना दुगना दाम देना तो बहुत मुश्किल है और पानी सप्लाई ऑफिस के यहां पानी भरने वालों की कतारे लग रही हैं ऐसी स्थिति में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । 

आज याद आ रहे हैं माननीय स्वर्गीय किशन मोटवानी जिन्होंने अजमेर को बीसलपुर पानी की की सौगात दी आज इसी पानी को सब जगह बटवारा किया जा रहा है। जिससे अजमेर की जनता में त्राहि त्राहि हो रही है और पानी के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं । अगर पानी की सप्लाई सही नहीं की गई तो वैशाली नगर की जनता पानी सप्लाई ऑफिस पर धरना देगी और मटका फोड़ प्रदर्शन करेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ