Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू सेवा समिति के सचिव तरूण वर्मा का किया अभिनंदन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के पदाधिकारियों द्वारा एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी के नेतृत्व में 84 कोस ब्रह्मा जी की परिक्रमा समिति के संयोजक तरूण वर्मा का माल्यार्पण कर, साहित्य प्रदान कर और शाॅल पहनाकर अभिनंदन किया गया।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि कार्तिक मास में पुष्कर राज स्थित जगत पिता ब्रह्मा जी की 84 कोस की अजमेर से प्रथम बार सफल एवं महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा के संचालन के मुख्य सूत्रधार और आयोजक तरूण वर्मा का समाज सेवा में श्रेष्ठ सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तरूण वर्मा ने बताया कि हमें सर्वधर्म के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कौमी एकता एवं भाईचारे को कामन रखान एवं भारतीय सभ्यता एंव संस्कृति के साथ साथ सनातन संस्कृति को बढावा देना प्रमुख उद्देश्य है। जन सेवा समिति के कार्यालय सचिव गोविन्द लालवानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संगठन सचिव राधाकिशन दौलतानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, मोहित लालवानी सहित अन्य ने तरूण वर्मा को सम्मानित किया। मन्दिर में पूजन आरती पंडित जशन कुमार, पंडित दामोदर दाधीच, पंडित कमलेश दुबे ने संपन्न करवाई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ