अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर-पालनपुर खंड पर विधुतीकृत मार्ग पर यात्री गाड़ियों का संचालन गुरुवार 18 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। सर्वप्रथम अजमेर- पालनपुर खंड के नए विधुतीकृत मार्ग पर पहली यात्री गाड़ी के रूप में गाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस का संचालन हुआ | यह गाड़ी आज इलेक्ट्रिक लोको संख्या 37086 द्वारा अहमदाबाद से पालनपुर पहुंची और 14.11 बजे पालनपुर से नए विधुतीकृत ट्रैक पर संचालित होते हुए 14.54 बजे आबू रोड स्टेशन पहुंची | आबू रोड से प्रस्थान कर अब यह गाड़ी अजमेर- पालनपुर खंड खंड के पिण्डवाडा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं, सोजत रोड, हरिपुर तथा ब्यावर स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अजमेर पहुंचेगी तत्पश्चात दिल्ली के लिए रवाना होगी |
इसी प्रकार गुरुवार 18 नवंबर से अहमदाबाद से रवाना होने वाली और नई दिल्ली तक संचालित गाड़ी संख्या 02957 राजधानी एक्सप्रेस को अहमदाबाद से अजमेर तक भी विधुतीकृत मार्ग पर संचालित किया जायेगा | इसी प्रकार दिनांक 19.11.2021 से नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस तथा आगराकेंट-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित होगी| इसी प्रकार 20 नवंबर से गाड़ी संख्या 02248 अहमदाबाद-ग्वालियर और 21 नवंबर से ग्वालियर-अहमदाबाद तथा दिनांक 22 नवंबर से अहमदाबाद-आगरा केंट एक्सप्रेस ट्रेन भी पूर्ण रूप से विद्युतिकृत मार्ग पर संचालित होगी|
उल्लेखनीय है की रेलमार्ग के विदुतिकरण से पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन संभव होता है, वायु प्रदुषण से मुक्ति मिलती है व संचालन समय में भी कमी आती है और रेल राजस्व की भी बचत होती है |
0 टिप्पणियाँ